नोट : नये (UPDATED ) जोड़े गये शब्दार्थ पढ़ने के लिये कृपया पेज़ के अंत में (नीचे ) जायें -
इठलाती= चंचल अदाओं के साथ मटकती या इतराती हुई / Flirtatiously
परिंदे = पंछी ,पक्षी,पाखी ,खग ,विहग / Birds
बिखरने (बिखरना) = फैल जाना , अलग-अलग हो जाना / Disperse
नन्हीं = छोटी / Small
विचरने(विचरना) = घूमने-फिरने , विचरण करने / To Walk
नियति-चक्र = प्रकृति का चक्र, समय-चक्र, काल-चक्र / Nature's Cycle
पलछिन = समय का बहुत छोटा हिस्सा ,पल, क्षण / Moment
पसरने(पसरना) = फैलने , विस्तार करने / To Spread
सुमन = फूल ,पुष्प,कुसुम ,सरोज ,गुल / Flower
सुगंध = अच्छी गंध, ख़ुशबू , महक, महकार / Fragrance, Flavour
बेक़रार = बेचैन, व्याकुल , बेताब , तड़प से भरा हुआ / Restless
अखरने(अखरना) = बुरा लगने, चुभने, कचोटने / To Pinch
बदली = बादल का छोटा टुकड़ा / Small Cloud
क़हर = विपत्ति / Havoc
उकता गया है = ऊब गया है / Fad up
मन = जी, जियरा, जिया, मानस, चित्त, 40 किलो वज़न भार की नाप (Mound )/ Mind, Psyche
फ़ज़ा= वातावरण ,परिवेश /AMBIENCE
बे-वक़्त = समय से पूर्व, तय समय से पहले / UNTIMELY
वक़्त-बे-वक़्त = कभी भी , किसी भी समय, किसी भी मौक़े पर / ANY TIME
नई सुबह
परिंदे = पंछी ,पक्षी,पाखी ,खग ,विहग / Birds
बिखरने (बिखरना) = फैल जाना , अलग-अलग हो जाना / Disperse
नन्हीं = छोटी / Small
विचरने(विचरना) = घूमने-फिरने , विचरण करने / To Walk
नियति-चक्र = प्रकृति का चक्र, समय-चक्र, काल-चक्र / Nature's Cycle
पलछिन = समय का बहुत छोटा हिस्सा ,पल, क्षण / Moment
पसरने(पसरना) = फैलने , विस्तार करने / To Spread
सुमन = फूल ,पुष्प,कुसुम ,सरोज ,गुल / Flower
सुगंध = अच्छी गंध, ख़ुशबू , महक, महकार / Fragrance, Flavour
बेक़रार = बेचैन, व्याकुल , बेताब , तड़प से भरा हुआ / Restless
अखरने(अखरना) = बुरा लगने, चुभने, कचोटने / To Pinch
बदली = बादल का छोटा टुकड़ा / Small Cloud
ऐ हवा चल पहुँचा दे मेरी आवाज़ वहाँ
मुंतज़िर = किसी के इंतज़ार में / Waiting for somebody
अल्फ़ाज़ = शब्द / Words
क़हर = विपत्ति / Havoc
लम्हात-ए-ज़िन्दगी =ज़िन्दगी के लम्हे,क्षण /Moments of life
तराने = सुमधुर,सस्वर गीत / A kind of songs, symphony
ज़ुबां = जीभ / Tongue
साज़ = वाद्य -यंत्र / Apparatus for music ,
दर्द-ओ-सुकूं = पीड़ा और चैन / pain & relief
साहिल-ए-जमुना = यमुना नदी का किनारा /Bank of river Yamuna
ताज = मुकुट / Crown
मलाल = दुःख / Grief
हुक़ूमत = सत्ता ,शासन / Governance
जज़्बात =भाव / Emotions
जज़्बे = जज़्बा, भाव / Emotion
कद्रदां = गुण, कला आदि परखने वाला / One who appreciate
शिल्पकार = कारीग़र ,शिल्पी / Architect
अफ़साना = क़िस्सा, कहानी / Tale,fiction,legend
नज़्म = कविता,छंद,गीत,ग़ज़ल / Poetry,verse
पुरनूर = बेहद चमकदार / Filled with light, very bright
मंज़र = दृश्य / Scene
क़लम = लेखनी / Pen
क़लम के सरताज = शब्दों के जादूगर (रचनाकार,शायर,कवि,लेखक आदि ) शब्द-शिरोमणि,अग्रगण्य / Leader, chief ,Poet ,Shayar
आलम-ए-तन्हाई = अकेलेपन की हालत,दशा /Stage of loneliness
चश्म-ओ-चिराग़ = सबसे अधिक प्रिय / Loved one, Light of eyes
नाज़ = गौरव / Pride
इश्क़ = प्यार / Love
राज़ = रहस्य / Secret
मासूमियत = निर्विकार भाव की अवस्था / Innocence,
ख़ज़ाना-ए-रौनक=ज़िन्दगी के ख़ूबसूरत व उजले पलों का भंडार / Treasure of good time
पहलू = पक्ष,सुखदायी आश्रय /Side ,Shade
मिज़ाज = स्वभाव / Temperament
तराने = सुमधुर,सस्वर गीत / A kind of songs, symphony
ज़ुबां = जीभ / Tongue
साज़ = वाद्य -यंत्र / Apparatus for music ,
दर्द-ओ-सुकूं = पीड़ा और चैन / pain & relief
साहिल-ए-जमुना = यमुना नदी का किनारा /Bank of river Yamuna
ताज = मुकुट / Crown
मलाल = दुःख / Grief
हुक़ूमत = सत्ता ,शासन / Governance
जज़्बात =भाव / Emotions
जज़्बे = जज़्बा, भाव / Emotion
कद्रदां = गुण, कला आदि परखने वाला / One who appreciate
शिल्पकार = कारीग़र ,शिल्पी / Architect
अफ़साना = क़िस्सा, कहानी / Tale,fiction,legend
नज़्म = कविता,छंद,गीत,ग़ज़ल / Poetry,verse
पुरनूर = बेहद चमकदार / Filled with light, very bright
मंज़र = दृश्य / Scene
क़लम = लेखनी / Pen
क़लम के सरताज = शब्दों के जादूगर (रचनाकार,शायर,कवि,लेखक आदि ) शब्द-शिरोमणि,अग्रगण्य / Leader, chief ,Poet ,Shayar
आलम-ए-तन्हाई = अकेलेपन की हालत,दशा /Stage of loneliness
चश्म-ओ-चिराग़ = सबसे अधिक प्रिय / Loved one, Light of eyes
नाज़ = गौरव / Pride
इश्क़ = प्यार / Love
राज़ = रहस्य / Secret
मासूमियत = निर्विकार भाव की अवस्था / Innocence,
ख़ज़ाना-ए-रौनक=ज़िन्दगी के ख़ूबसूरत व उजले पलों का भंडार / Treasure of good time
पहलू = पक्ष,सुखदायी आश्रय /Side ,Shade
मिज़ाज = स्वभाव / Temperament
सत्ता
जनतंत्र = लोकतंत्र ,Democracy
मसीहा = दुःख - दर्द हरने वाला ,Healer
रहम-ओ-करम = मेहरबानी,Grace & favour,mercy &
kindness
kindness
बे-बस = शक्तिहीन,बेचारा,लाचार,जिसके बस में कुछ न हो /
Powerless
Powerless
वैभव=शान-शौकत,भव्यता,Wealth,Grandeur
चौखट = किवाड़ों की चौखट , Door frame
चूलें = जोड़ / Dovetail,Joints
उन्माद = ज़ुनून,सनक,पागलपन /Hysteria,
madness,mania
madness,mania
औक़ात-ओ-शान = क्षमता और गर्व /Status/Capacity
&Pride
&Pride
जाँघ = जंघा,Thigh
छकों = छके हुए,मन भरकर खाये हुए,तृप्त,संतृप्त
/ Fulfillment ,Saturated ,wealthy persons
/ Fulfillment ,Saturated ,wealthy persons
ख़ंजर= कटार, DAGGER
खे = नाव खेने (Moving Boat ) की क्रिया
अभाव = कमी,अनुपलब्धता,Scarcity ,Unavailability
ज़ालिम = दुष्ट,cruel
मज़लूम = घायल,पीड़ित/ Injure,Oppressed
आत्ममुग्धी = ख़ुद को प्रसन्न करने वाले ,Self pleasent
महरूम = वंचित,Deprived,Prohibited
ललाट = माथा,Forehead
थाह = गहराई,Depth
बे-हयाई = बेशर्मी,निर्लज्जता,धृष्टता/ Being Shameless
परचम = ध्वज,झंडा,Flag
नज़दीकियाँ
ज़रा = थोड़ी ,थोड़ा / A Bit
चकोर = तीतर की भांति दिखने वाला पक्षी जो साहित्य में चन्द्रमा के प्रेमी के रूप में वर्णित है / Alectoris , chukar
तीर = किनारा ,बाण / River Bank
गुफ़्तुगू = बातचीत / Speech ,Conversation
शामियाना = मंडप ,वितान ,छत्र / Canopy , Awning
कोहरा = कुहासा / Fog,Mist
घड़ी = पल / moment
दीवानगी = पागलपन , होश-ओ हवास खोना / Madness , Insanity
ख़याल = विचार / Thought ,Idea
बेताबियाँ = बेसब्री,बेचैनी / Restlessness
ख़ार = काँटा / A Thorn
पयाम = संदेश / Message
फ़ज़ाओं = वातावरण / Weather, Atmosphere
तमन्नाऐं = इच्छाएँ / Desires
डगर = रास्ता / Path ,Road
बे-ख़ुदी = स्वयं को भूल जाना / Intoxication
ख़त
ख़त = पत्र ,चिट्ठी / Letter
रुख़्सत = बिछड़ना,चले जाना / To Leave
कांधा = कंधा / Shoulder
सर = मस्तक / Head
ख़्वाब = स्वप्न,सपना / Dream(s)
पहलू = पार्श्व ,बग़ल ,Side ,Aspect
तमन्नाऐं = इच्छाएं , अरमान / Desires
नयन = आँख ,चक्षु ,नेत्र / Eye
पर्दे /पर्दा = चिलमन , आड़ / Curtain(s)
ख़ामोशी = नीरवता, सन्नाटा / Silence
जज़्बात = भाव , मनोभाव / Feelings ,Emotions
अश्क़ों /अश्क़ = आँसुओं , आँसू / Tear(s)
रुख़सार = गाल / Cheek(s)
वीरान = सुनसान / Deserted , Lonely
हमसफ़र = हमराही ,साथी / Companion, A Fellow Traveller
सूखा पेड़ काटने हेतु आवेदन ...
और = अन्य , दूसरे, दूसरा , अतिरिक्त /Others , Another, And, More
काल-कवलित = मृत ,मर चुका , निष्प्राण / Dead
नाज़ां = घमंड में चूर ,गर्वित /Proud ,Arrogant
वहशी =जंगली , सनकी ,Crazy ,Wild
फ़ालतू = अनावश्यक ,अतिरिक्त / Extra ,over
नेक = दयालु ,भला /Kind , One who possess noble-nature
फ़ना = नष्ट होना , विनाश होना,नष्ट-भ्रष्ट होना ,तहस-नहस होना / Destruction,Ruin
ज़ात = जाति ,नश्ल / Caste , Race
बौड़म = कुंद-दिमाग़, मंद-बुद्धि ,सुस्त -दिमाग़ / Duffer ,Stupid , Awkward
क़ुदरत = प्रकृति , ब्रह्माण्ड,काएनात / Nature ,Universe, World
करिश्माई -कृति = अदभुत रचना , अनुपम सृजन / Wonderful Creation
सृजन = रचना करना ,निर्माण करना / Creation
विनाश = समाप्त होना ,नाश / नष्ट होना / Destruction
मुहाने पर = मुख पर (जैसे नदी का मुहाना ) / At the mouth, Outfall
आब -ओ -हवा = जलवायु, परिवेश, माहौल / Climate, Environment
सरहदों = सीमाओं, हदों / Borders ,Limits ,Boundaries
चोंच = मुख का अग्र , नुकीला,कठोर भाग जो भोजन आदि को पकड़ने में सहायक होता है , थूथन ,थूथनी / Beak
सीमांत = जहां सीमा का अंत हो, सीमावर्ती / Frontier
शुभ्र = चमकीली / Bright
हवस = अंधी चाह ,वासना, / Desire ,Greed ,Curiosity
मज़लूम = दबा-कुचला ,पीड़ित , जिससे ग़लत व्यवहार किया गया हो / Oppressed, Injured ,One who is treated in wrong manner
मासूम = निरपराध ,निर्दोष / Innocent
तमसभरी राह = अँधेरे में डूबा मार्ग / Dark Path
लड़खड़ा गया = जिसके क़दम डगमगा गए हों , क़दम चूकना, पाँव टेड़े -मेढ़े पड़ना / Staggered
घनेरा आलोचा गया = सघन रूप से जिसकी आलोचना /बुराई की गयी हो / Intense Criticism
काल-कवलित = मृत ,मर चुका , निष्प्राण / Dead
नाज़ां = घमंड में चूर ,गर्वित /Proud ,Arrogant
वहशी =जंगली , सनकी ,Crazy ,Wild
फ़ालतू = अनावश्यक ,अतिरिक्त / Extra ,over
नेक = दयालु ,भला /Kind , One who possess noble-nature
फ़ना = नष्ट होना , विनाश होना,नष्ट-भ्रष्ट होना ,तहस-नहस होना / Destruction,Ruin
ज़ात = जाति ,नश्ल / Caste , Race
बौड़म = कुंद-दिमाग़, मंद-बुद्धि ,सुस्त -दिमाग़ / Duffer ,Stupid , Awkward
क़ुदरत = प्रकृति , ब्रह्माण्ड,काएनात / Nature ,Universe, World
करिश्माई -कृति = अदभुत रचना , अनुपम सृजन / Wonderful Creation
सृजन = रचना करना ,निर्माण करना / Creation
विनाश = समाप्त होना ,नाश / नष्ट होना / Destruction
मुहाने पर = मुख पर (जैसे नदी का मुहाना ) / At the mouth, Outfall
आब -ओ -हवा = जलवायु, परिवेश, माहौल / Climate, Environment
सरहदों = सीमाओं, हदों / Borders ,Limits ,Boundaries
चोंच = मुख का अग्र , नुकीला,कठोर भाग जो भोजन आदि को पकड़ने में सहायक होता है , थूथन ,थूथनी / Beak
सीमांत = जहां सीमा का अंत हो, सीमावर्ती / Frontier
शुभ्र = चमकीली / Bright
हवस = अंधी चाह ,वासना, / Desire ,Greed ,Curiosity
मज़लूम = दबा-कुचला ,पीड़ित , जिससे ग़लत व्यवहार किया गया हो / Oppressed, Injured ,One who is treated in wrong manner
मासूम = निरपराध ,निर्दोष / Innocent
तमसभरी राह = अँधेरे में डूबा मार्ग / Dark Path
लड़खड़ा गया = जिसके क़दम डगमगा गए हों , क़दम चूकना, पाँव टेड़े -मेढ़े पड़ना / Staggered
घनेरा आलोचा गया = सघन रूप से जिसकी आलोचना /बुराई की गयी हो / Intense Criticism
उकता गया है = ऊब गया है / Fad up
मन = जी, जियरा, जिया, मानस, चित्त, 40 किलो वज़न भार की नाप (Mound )/ Mind, Psyche
खाता नम्बर
ग़ौर से = ध्यान से, TO BE FOCUSED
गुलशन = फूलों का बगीचा / FLOWER GARDEN
बयाबान =जंगल ,वीराना / WILDERNESS
साया = छाया,शरण / SHADOW,SHADE ,SHELTER
फ़ज़ा= वातावरण ,परिवेश /AMBIENCE
खाता =ACCOUNT
ब्याज =INTEREST
तबादला=स्थानांतर,बदली होना / TRANSFER
तबस्सुम =मुस्कराहट / SMILE
शोख़ियाँ =शरारतें / MISCHIEF
सरमाया =पूँजी ,संपत्ति / CAPITAL /WEALTH
राज़दार = राज़/ रहस्य / गुप्त बातें जानने वाला / FAITHFUL
इल्तिजा = विनती ,अनुरोध ,प्रार्थना / REQUEST
आँखें
आयरिस =आँख की पुतली / IRIS / PUPIL
पाकीज़गी-ए-अश्क़= आँसुओं की पवित्रता / PURITY OF TEARS
ख़ज़ाना-ए-दिल= आँसू / TEARS
गुस्ताख़ी =ढिठाई , बे-अदबी , अशिष्टता /ARROGANCE
टफ टास्क= कठिन, चुनौतीभरा कार्य / TOUGH TASK
रुस्वाइयाँ= बदनामियाँ / DISGRACES
अना-पसंद = अहंकारवादी , अहंवादी, अपने अहंकार को आगे रखने वाला / Egotist
रणछोड़दास = श्रीकृष्ण / LORD KRISHNA
ज़ाया = बरबाद , नष्ट, नाश / WASTE / DESTROY
पाकीज़गी-ए-अश्क़= आँसुओं की पवित्रता / PURITY OF TEARS
ख़ज़ाना-ए-दिल= आँसू / TEARS
गुस्ताख़ी =ढिठाई , बे-अदबी , अशिष्टता /ARROGANCE
टफ टास्क= कठिन, चुनौतीभरा कार्य / TOUGH TASK
रुस्वाइयाँ= बदनामियाँ / DISGRACES
अना-पसंद = अहंकारवादी , अहंवादी, अपने अहंकार को आगे रखने वाला / Egotist
रणछोड़दास = श्रीकृष्ण / LORD KRISHNA
ज़ाया = बरबाद , नष्ट, नाश / WASTE / DESTROY
अपनी अस्मिता क़ुर्बान करनी चाहिए थी ?
कुलपति= विश्वविद्यालय का शीर्ष अधिकारी /VICE CHANCELLOR
संस्थान - INSTITUTE
अस्मिता = गौरव ,गरिमा , अभिमान ,पहचान / PRIDE
क़ुर्बान= मिटा देना(स्वयं को ) , बलिदान करना , त्याग करना / SACRIFICE
बीएचयू = बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
पाशविक व्यवहार= पशुओं जैसा बर्ताव , नृशंस व्यवहार /BEHAVE LIKE ANIMAL, BRUTAL ACTIVITIES
साइकिल = मानवीय ऊर्जा से चालित दो पहिया वाहन / BICYCLE (BI = दो , CYCLE = चक्र / पहिया अर्थात जिसमें दो पहिये हों )
बाइक = मोटर साइकिल, स्वचालित दो पहिया वाहन / MOTOR CYCLE / BIKE
अशिष्ट = असभ्य , शिष्टाचार से परे ,बदतमीज़ ,गुस्ताख़ / UNCIVILIZED
फ़रेबी-संवेदना= छुपे ग़लत मक़सद की संवेदना / FALSE SENSITIVITY
ज़ेहनियत = मानसिकता / MENTALITY
संस्थान - INSTITUTE
अस्मिता = गौरव ,गरिमा , अभिमान ,पहचान / PRIDE
क़ुर्बान= मिटा देना(स्वयं को ) , बलिदान करना , त्याग करना / SACRIFICE
बीएचयू = बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
पाशविक व्यवहार= पशुओं जैसा बर्ताव , नृशंस व्यवहार /BEHAVE LIKE ANIMAL, BRUTAL ACTIVITIES
साइकिल = मानवीय ऊर्जा से चालित दो पहिया वाहन / BICYCLE (BI = दो , CYCLE = चक्र / पहिया अर्थात जिसमें दो पहिये हों )
बाइक = मोटर साइकिल, स्वचालित दो पहिया वाहन / MOTOR CYCLE / BIKE
अशिष्ट = असभ्य , शिष्टाचार से परे ,बदतमीज़ ,गुस्ताख़ / UNCIVILIZED
फ़रेबी-संवेदना= छुपे ग़लत मक़सद की संवेदना / FALSE SENSITIVITY
ज़ेहनियत = मानसिकता / MENTALITY
अल्फ़ाज़ = शब्द, शब्द समूह ( लफ़्ज़ का बहुवचन ) / WORDS
माज़ी = अतीत ,भूतकाल / PAST
दर्द-ओ-ग़म= दर्द और ग़म / PAIN AND SORROW
साहिल =समुद्री किनारा / SEA SHORE ,COAST
फ़ासले = दूरी / DISTANCE
सानेहों = त्रासदी (त्रासदियों ) / TRAGEDIES
मेआर= मानक / Standard , Yardsticks
रूह= आत्मा / SOUL ,SPIRIT
फूल-ओ-ख़ार= फूल और काँटे / FLOWERS AND THORNS
आरज़ू = इच्छा ,ख़्वाहिश ,चाहत ,मनोकामना /DESIRE ,WISH
रहगुज़र=राह ,रास्ता ,मार्ग ,पथ / WAY, PATH, ROAD
रहनुमा=पथ-प्रदर्शक ,राह दिखने वाला / LEADER , GUIDE
हम-सफ़र= साथी, साथ चलने वाला / FELLOW ,TRAVELER
बेताबियों= बेचैनी / RESTLESSNESS
दरबदर =द्वार-द्वार भटकना / BANISHED ,EXPELLED
तड़प-ओ-ख़लिश= छटपटाहट और व्यग्रता ,बेचैनी ,क़ोफ़्त / TORMENT AND UNEASE
फ़लक़-ज़मीं= आसमान और धरती / SKY AND EARTH
हिय= ह्रदय ,दिल / HEART
हूक= ह्रदय में यकायक उठने वाली कसक या पीड़ा /PANG , PAINFUL EMOTION
बेक़रारी= बेचैनी ,बेताबी / RESTLESSNESS ,UNEASE
चश्म-ए-तर= आँसूभरी आँख (आँखें ), डबडबाई आँख / EYES FILLED WITH TEARS
तसव्वुर= कल्पना , ख़्याल / IMAGINATION, CONCEPTION
ठौर-ए-वस्ल= मिलन का स्थान ,ठिकाना / PLACE OF UNION, MEETING
आब-ए-चश्म= आँखों का पानी ,आँसू ,अश्क़ / TEARS
बेख़ुदी= ख़ुद से बे-ख़बर , अपने आपको भूल जाना ,आत्मविस्मित / INTOXICATION
शब = रात ,रात्रि / NIGHT
सहर = सुबह / MORNING
दौर-ए-ग़म= ग़म का दौर,दुखदाई समय / PERIOD OF SORROW
मशवरा= राय ,सलाह / CONSULTATION
दयार= इलाक़ा ,क्षेत्र / TERRITORY, REGION
बंदिशों = रोक ,प्रतिबंधों ,रुकावटों / STOPPAGE ,CLOSURE
डाकिया
बेरंग ख़त = ऐसा पत्र जो प्रेषक द्वारा बिना टिकट लगाए या डाकघर में मिलने वाले लिफ़ाफ़े में रखकर न भेजा गया हो बल्कि सादा लिफ़ाफ़े में भेजा गया हो जिसे पाने वाला टिकट का दुगना दाम चुकाकर प्राप्त करता था। समय और पैसे की कमी के चलते ऐसा किया जाता था / A Without Ticket Letter
तार = आपातकालीन या ख़ुशी की सूचना अति शीघ्र पहुँचाने के लिए यह संचार सुबिधा बड़े डाकघरों में सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक उपलब्ध होती थी। 27 शब्दों का शुल्क 50 रुपये लिया जाता था इस सुबिधा के 163 साल चलने के बाद 15 जुलाई 2013 को समापन के वक़्त / Telegram
तार = आपातकालीन या ख़ुशी की सूचना अति शीघ्र पहुँचाने के लिए यह संचार सुबिधा बड़े डाकघरों में सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक उपलब्ध होती थी। 27 शब्दों का शुल्क 50 रुपये लिया जाता था इस सुबिधा के 163 साल चलने के बाद 15 जुलाई 2013 को समापन के वक़्त / Telegram
वो शाम अब तक याद है.....
गुनगुनी सिंदूरी धूप = सिंदूर (लालामी ) रंग की हल्की सर्दियों में प्रिय लगने वाली धूप / VERY LIGHT WARM SUNLIGHT WHICH GIVES FEEL GOOD.
दर-ओ-दीवार = दरवाज़े और दीवारें / DOORS AND WALLS, EACH AND EVERY PART OF DWELLING.
सुनहरी = सोने जैसे रंग की / का / GOLDEN COLOUR
इत्मीनान = पूर्ण संतुष्टि के साथ / SATISFACTION
चिरौटा = पुरुष चिड़िया, चिड़ा, चिड़वा / MALE SPARROW
मंज़र = दृश्य / SCENE
पास-मंज़र = पृष्ठभूमि / BACKGROUND
एक नाज़ुक-सा फूल गुलाब का ...
नाज़ुक = अत्यंत कोमल,विनम्र,विनीत / DELICATE
शूल = काँटा ,कंटक / THORN
पुष्पासन = फूल का निचला भाग जहाँ सभी भाग इससे जुड़े होते हैं इस पर टिककर फूल खिलता है / RECEPTACLE
पुष्पवृंत = डंठल जिससे फूल और डाली जुड़े होते हैं / STALK OF A FLOWER
पंखुड़ी = पाँख ,दल / PEPAL
छड़ी = STICK
इत्र = ख़ुशबूदार तरल / PERFUME, ESSENCE , SCENT
गुलकंद = सूखे गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में शक्कर के साथ गर्म करके बना मिठासभरा गाढ़ा उत्पाद / CONSERVE OF ROSE PETALS
मकरंद = पराग / NECTOR
मोम= मधुमख्खियों के छत्ते का सम्पूर्ण स्पंजनुमा भाग जोकि उत्कृष्ट गुणवत्ता की लिप स्टिक बनाने में उपयोगी है / NATURAL WAX
परागण (POLLINATION ) = फूलों में प्रजनन की प्रक्रिया जिसमें STAMEN (POLLEN GRAINS ) को एक फूल से दूसरे फूल या उसी फूल में STIGMA तक पहुँचाने में कीट-पतंगों ,तितलियों आदि का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
लिपस्टिक (Lipstick ) = एक सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद जोकि अधरों की सुंदरता में नयनाभिराम आकर्षण उत्पन्न कर सके। इसमें नमी बरक़रार रखने वाले तत्व , तेल , मोम (Wax) और रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। वास्तव में इस उत्पाद में सभी तत्व नैसर्गिक (Natural ) होने चाहिए ( यहां उल्लेखनीय है शहद के छत्ते से प्राप्त मोम / WAX का लिपस्टिक बनाने में प्रयोग ) किन्तु आधुनिकता की अंधी दौड़ में हमें अब इतना भी भान नहीं है कि बाज़ार ने इसमें हानिकारक रसायन मिला दिए हैं जिसका खामियाज़ा सीधा ग़रीब वर्ग उठाता है क्योंकि प्राकृतिक तत्वों के साथ तैयार हुई लिपस्टिक खरीदने की उसकी हैसियत नहीं है लेकिन इस शौक को भी पूरा करना है तो बाज़ार ने सस्ता से सस्ता विकल्प उपलब्ध करा दिया है। हमारी मानसिकता भी अरबों के व्यवसाय का आधार बन जाती है।
मेक अप ( Make up ) अर्थात क्षतिपूर्ति। जो कमी है उसे पूरा किया जाना। फ़ैशन का क्रम ऊपर से नीचे की ओर बढ़ता है। पहले इसे आभिजात्य वर्ग अपनाता है फिर समाज में नीचे की ओर इसका अंधानुकरण फैलता चला जाता है।
लब (Lip ) = होंठ , ओष्ठ , अधर
प्राकृतिक रूप से स्वस्थ होंठों का रंग गुलाबी ही होता है ख़ून की कमी के कारण या अन्य कारणों से इनका रंग काला या नीला भी देखा जाता है। आजकल फ़ैशन का ऐसा रंग चढ़ा है कि बाज़ार ने मानसिकता पर कब्ज़ा कर लिया है और लिपस्टिक के काले ,हरे और न जाने कितने रंगों में उपलब्ध होकर अधरों पर सज रही है परिधान के रंगों से मैच करती हुई।
श्रृंगार रस के कवियों ने अधरों का वर्णन करने में कोई कोताही नहीं की है। गीतकार राजेंद्र कृष्ण जी ने फ़िल्म शहनाई के एक गीत " न झटको ज़ुल्फ़ से पानी ....... में पढ़िए कितनी कलात्मकता प्रदर्शित की है। आगे ख़ूबसूरत प्रतीकों का इस्तेमाल करते हुए कहा है -
" ये नाज़ुक लब हैं या आपस में दो लिपटी हुई कलियाँ.....ज़रा इनको अलग कर दो तरन्नुम फूट जाएंगे। "
1. दौर = समय ,युग ,परिधि / Era ,Age ,Circumference
2. चमन = फूलों की बग़िया / Flower Garden
3. सुकून = शान्ति ,चैन ,आराम, निस्तब्धता / Peace ,Rest , Feel Good,Tranquility
4. साँस = श्वांस, / Breath
5. शाख़-ए-अमन= शान्ति की डाली / ऐसी शाखा जिस पर शान्ति हो, जीवन रूपी वृक्ष में शान्ति एक शाखा है / Bough of peace
6. फ़ाख़्ता= शांति का प्रतीक कबूतर / कबूतरी / Dove
7. जानिब= ओर, तरफ़, सू / Towards, Side, From, Direction
8. वक़्त= समय / Time
9. मुनासिब = उपयुक्त ,सही / Suitable , Proper
10. सितम= अत्याचार, ज़ुल्म, अन्याय / Injustice ,Outrage ,Oppression
11. दम्भ= अहंकार ,दर्प ,घमंड ,मद / Ego
12. दरिंदगी= ख़ौफ़नाक आचरण ,वहशीपन ,पाशविक आचरण/ Barbarism, Bestiality
13. सर चढ़कर बोलना = जिसे किसी प्रकार से छिपाया न जा सके / Immopossible to hide
14. पगडंडियाँ = पैदल चलने के लिए सँकरे रास्ते / Foot Paths , By -Ways
15. रेत= बालू / Sand
16. अंगारे= शोले / Heated Coals
17. ज़र्द = पीला / Yellow, Pale
18. फ़लक = आकाश ,नभ ,आसमान / Sky ,Heaven
19. ज़ख़्मी = घायल ,चोटिल / Wounded, Hurt
20. ज़मीं = धरती , धरा ,पृथ्वी / Earth, Land
21. शाश्वत= न मिटने वाला , जो सदा से चला आ रहा हो / Eternal, Ageless
22. इंसानियत= मानवता / Humanity
23. समुंदर = समुद्र, सागर / Sea
सुमन और सुगंध
2. चमन = फूलों की बग़िया / Flower Garden
3. सुकून = शान्ति ,चैन ,आराम, निस्तब्धता / Peace ,Rest , Feel Good,Tranquility
4. साँस = श्वांस, / Breath
5. शाख़-ए-अमन= शान्ति की डाली / ऐसी शाखा जिस पर शान्ति हो, जीवन रूपी वृक्ष में शान्ति एक शाखा है / Bough of peace
6. फ़ाख़्ता= शांति का प्रतीक कबूतर / कबूतरी / Dove
7. जानिब= ओर, तरफ़, सू / Towards, Side, From, Direction
8. वक़्त= समय / Time
9. मुनासिब = उपयुक्त ,सही / Suitable , Proper
10. सितम= अत्याचार, ज़ुल्म, अन्याय / Injustice ,Outrage ,Oppression
11. दम्भ= अहंकार ,दर्प ,घमंड ,मद / Ego
12. दरिंदगी= ख़ौफ़नाक आचरण ,वहशीपन ,पाशविक आचरण/ Barbarism, Bestiality
13. सर चढ़कर बोलना = जिसे किसी प्रकार से छिपाया न जा सके / Immopossible to hide
14. पगडंडियाँ = पैदल चलने के लिए सँकरे रास्ते / Foot Paths , By -Ways
15. रेत= बालू / Sand
16. अंगारे= शोले / Heated Coals
17. ज़र्द = पीला / Yellow, Pale
18. फ़लक = आकाश ,नभ ,आसमान / Sky ,Heaven
19. ज़ख़्मी = घायल ,चोटिल / Wounded, Hurt
20. ज़मीं = धरती , धरा ,पृथ्वी / Earth, Land
21. शाश्वत= न मिटने वाला , जो सदा से चला आ रहा हो / Eternal, Ageless
22. इंसानियत= मानवता / Humanity
23. समुंदर = समुद्र, सागर / Sea
सुमन और सुगंध
सुगंध = महक, ख़ुशबू / FRAGRANCE
सुमन = पुष्प , फूल / FLOWER
ज़ंजीर= साँकल ,शृंखला / CHAIN
,हसीं = सुन्दर ,ख़ूबसूरत / BEAUTIFUL
कजरारी आँख = आँख जिसमें काजल लगा हो , काजलयुक्त आँख / EYE WITH KOHL
रुख़ = चेहरा ,दृटिकोण , चेहरे पर नज़र आने वाला भाव, दिशा / FACE , APPEARANCE, DIRACTION
चमन = बाग़/ FLOWER GARDEN
पयाम-ए-अम्न= शान्ति का सन्देश / MESSAGE OF PEACE
गुलिस्तान= बाग़ / FLOWER GARDEN
ज़िंदगी का सफ़र
रस्म-ए-वफ़ा = वफ़ादारी का दस्तूर / FAITHFULNESS'S RITUAL
पुर-असर=पूरी तरह असरदार / FULLY EFFECTIVE
सू= ओर ,से , तरफ़ ,दिशा / DIRECTION ,SIDE
ग़म-ज़दा = उदास, अवसादग्रस्त / MELANCHOLIC
फ़रमाइशें (फ़रमाइश) = अनुरोध / REQUEST
मायूसियाँ (मायूसी) = निराशा / DISAPPOINTMENT
आरज़ू = चाहत, इच्छा, मनोकामना / DESIRE ,WISH
गुंजाइशें (गुंजाइश ) = क्षमता / CAPACITY
जल्वे (जल्वा ) = रौशनी / LUSTRE ,SOFT GLOW , SHINE
गवारा = सहने योग्य / TOLERABLE, BEARABLE
रंजिशें (रंजिश) = बैर, विरोध, शत्रुता / HOSTILITY
वक़्त-ए-गर्दिश = बुरा समय, कठिन दौर / Movement of time
लकीर = रेखा ,पंक्ति / LINE, STREAK
अलाहिदा = अलग, पृथक / DIFFERENT, SEPARATE, APART
ज़ख़्म-ए-वफ़ा = वफ़ादारी का घाव / SORE / GASH OF CONSTANCY
पैमाइशें (पैमाइश) = माप, नापतौल / MEASUREMENT
बे-वक़्त = समय से पूर्व, तय समय से पहले / UNTIMELY
वक़्त-बे-वक़्त = कभी भी , किसी भी समय, किसी भी मौक़े पर / ANY TIME
जज़ीरे (जज़ीरा) = द्वीप / ISLANDS
ग़ज़ब = क्रोध, प्रकोप, ग़ुस्सा / ANGER, FURY, RAGE
ढिठाई = धृष्टता, ढीठपन, गुस्ताख़ी / AFFRONT, ARROGANCE
दम्भ = पाखण्ड, ढोंग, कथनी-करनी का अलग-अलग होना / HYPOCRISY
मेहमान-नवाज़ी = अतिथि-सत्कार / HOSPITALITY
पाक = पवित्र, शुद्ध / PURE, HOLY
परिवेश = माहौल, वातावरण, परिधि / SURROUNDING
रचनात्मक = निर्माण / रचना सम्बन्धी / CREATIVE, CONSTRUCTIVE
मज़ाक़ = परिहास, खिल्ली / TEASE
https://www.hindi-abhabharat.com.xn----ztd4gfj7aay8etcbep4p.com/2018/07/blog-post14.html
https://www.hindi-abhabharat.com.xn----ztd4gfj7aay8etcbep4p.com/2018/08/blog-post_30.html
https://www.hindi-abhabharat.com.xn----ztd4gfj7aay8etcbep4p.com/2018/09/blog-post.html
https://www.hindi-abhabharat.com.xn----ztd4gfj7aay8etcbep4p.com/2018/05/blog-post12.html
मेहमान को जूते में परोसी मिठाई.....
ढिठाई = धृष्टता, ढीठपन, गुस्ताख़ी / AFFRONT, ARROGANCE
दम्भ = पाखण्ड, ढोंग, कथनी-करनी का अलग-अलग होना / HYPOCRISY
मेहमान-नवाज़ी = अतिथि-सत्कार / HOSPITALITY
पाक = पवित्र, शुद्ध / PURE, HOLY
परिवेश = माहौल, वातावरण, परिधि / SURROUNDING
रचनात्मक = निर्माण / रचना सम्बन्धी / CREATIVE, CONSTRUCTIVE
मज़ाक़ = परिहास, खिल्ली / TEASE
https://www.hindi-abhabharat.com.xn----ztd4gfj7aay8etcbep4p.com/2018/07/blog-post14.html
एक शरमाया शजर
शजर = पेड़, वृक्ष / Tree
तर-ब-तर = पूरी तरह भीगा हुआ / COMPLETELY DRENCHED
बौराया = पगलाया, भटका हुआ, आम पर बौर आने की स्थिति, मंजरित /
सुराग = रहस्य या अपराध का सूत्र, टोह, खोज, संकेत,सूचना,भनक / CLUES
सबा= हवा , सवेरे की हवा / Gentle Breeze
सरगोशियाँ = कानाफूसी, कान में फुसफुसाना / WHISPERING, GOSSIP
पनीले = जलयुक्त, पानी से भरे / WATERY
संघर्ष
शमशीर= तलवार / SWORD
ज़ालिम = अत्याचारी, ज़ुल्म ढाने वाला / OPPRESSOR
सितम=अन्याय,अनर्थ / CRUELTY
नवाज़िश=मेहरबानी ,कृपा /KINDNESS, PATRONAGE
शब्द ऊर्जा है
दिल-नशीं= दिल में रहने वाला/वाले, RESIDING IN THE HEART
हर्फ़= शब्द / WORD
बदतरीन=सबसे बुरा / WORST
सबब=कारण /REASON,CAUSE
दर्प=अभिमान,घमण्ड / ARROGANCE
बे-सदा=मौन,बे-आवाज़ / VOICELESS