लाशों की दुर्दशा के
अनचाहे मंज़र
मुझे सोने नहीं देते
ये लाशें मुझसे पूछतीं हैं
गुलाबी रातों के हसीं ख़्वाब में
कब तक सोए रहोगे?
भारत की साख़ पर
दुनिया को क्या जवाब दोगे?
अभावों में स्वभाव
ऐसे बदले कि
चिता का सामान न जुटा सके
अंतिम संस्कार से
वंचित हुए पार्थिव शरीर
कुछ बहा दिए गंगा में
कुछ रेत में दबा दिए...
माँसाहारी पशु-पक्षी
लाशों को नौंचते दिखे
वीडियो बनानेवाले
वीभत्स कृत्य देखते रहे
आँधी-तूफ़ान भी आकर
उड़ाकर रही-सही सूखी रेत
रह-रहकर शव उघाड़ते रहे
करोना महामारी की
दूसरी लहर ने
ढाया ऐसा क़हर
छाया है मातम ही मातम
गाँव-शहर!
© रवीन्द्र सिंह यादव