दो विवाहित औरतें
भारत के विखंडन को
आईना दिखा रही हैं,
इतिहास
इन्हें अवश्य याद रखे
यही तो कह रही हैं l
अपने-अपने देशों में
घृणा बढ़ानेवाला इतिहास
मासूम बच्चों को
पढ़ानेवालो सावधान!
सीमा हैदर की
अपने चार बच्चों सहित
भारत में अवैध घुसपैठ पर
अंजू का वीज़ा के साथ
पाकिस्तान में प्रवेश
नहीं है अंतिम समाधान!
©रवीन्द्र सिंह यादव
#हिंदीकविता
#हिंदी_कविता
#हिंदी
#कविता
#भाषा
#भारत
#पाकिस्तान
#Pakistan
#bharat
#इतिहास
#indianpoetry
#indianpoet
#poem
#poetry
#Vivah
#neighborhood
#history