वह आकाश से उतरी
नीम की फुनगी पर
हौले से आ बैठी
थोड़ी देर सुस्ताकर
मुंडेर पर आ बैठी
नन्ही पीली चिड़िया
बसंती धूप की छमछम ने
बच्चों से कहा देखो
आई अजनबी चिड़िया
बच्चे उत्साहित हो
लगे वीडियो बनाने
चिड़िया लगी
प्यारे स्वर में चहचहाने
फुदक-फुदककर
लगी मुंडेर पर
मोहिनी नाच दिखाने
तभी आसमान में
बाज उड़ता दिया दिखाई
देखकर मासूम बच्चों को
आ गई सजल रुलाई
पीली चिड़िया ने
दिखलाई अपनी चतुराई
छितराई थी छप्पर पर
लौकी की अनमनी बेल
शंकु-से मुड़े
सूखे पीले पत्ते ने
शिकारी का बिगाड़ा खेल
चुपके से पीली चिड़िया
शंकु में आ समाई
डरी सहमी नन्ही जान ने
चैन की साँस पाई
देखकर यह नज़ारा
ताली बच्चों ने ख़ूब बजाई।
© रवीन्द्र सिंह यादव