तेज़ हवा अचानक बही
तो नदी में ऊँची लहरें उठीं
नाविक का आत्मविश्वास
हौले-हौले डगमगाया
तो नाव भी डाँवाँडोल हुई
नाव पर सवार यात्री
मझधार में भयाक्रांत हुए
सभी कुशल तैराक न थे
नाविक का अस्थिर हौसला
बढ़ाने के अतिरिक्त
कोई सार्थक उपाय न था
कोई बोला-
क्या हम सबको डुबाओगे?
ठीक है आप आइये
पतवार थामिए
सबको पार लगाइये
नाविक खीझकर बोला
किनारों पर खड़े
दिलेर तैराक
कूद गये क्रुद्ध लहरों के बीच
सहारा दिया नाव को
घबराये यात्रियों को तसल्ली दी
नाविक का जोश वापस आया
नाव पार लगी
यात्रियों ने जाँबाज़ तैराकों का
आभार माना
अभिनंदन किया
उनकी प्रतिबद्धिता
अब जीवन के प्रति और प्रगाढ़ हो गयी।
© रवीन्द्र सिंह यादव
तो नदी में ऊँची लहरें उठीं
नाविक का आत्मविश्वास
हौले-हौले डगमगाया
तो नाव भी डाँवाँडोल हुई
नाव पर सवार यात्री
मझधार में भयाक्रांत हुए
सभी कुशल तैराक न थे
नाविक का अस्थिर हौसला
बढ़ाने के अतिरिक्त
कोई सार्थक उपाय न था
कोई बोला-
क्या हम सबको डुबाओगे?
ठीक है आप आइये
पतवार थामिए
सबको पार लगाइये
नाविक खीझकर बोला
किनारों पर खड़े
दिलेर तैराक
कूद गये क्रुद्ध लहरों के बीच
सहारा दिया नाव को
घबराये यात्रियों को तसल्ली दी
नाविक का जोश वापस आया
नाव पार लगी
यात्रियों ने जाँबाज़ तैराकों का
आभार माना
अभिनंदन किया
उनकी प्रतिबद्धिता
अब जीवन के प्रति और प्रगाढ़ हो गयी।
© रवीन्द्र सिंह यादव