गाँव की चौपाल पर अलाव
सामयिक चर्चा का फैलाव
विषयों का तीव्र बहाव
मुद्दों पर सहमति-बिलगाव।
बुज़ुर्ग दद्दू और पोते के बीच संवाद-
दद्दू: *****मुहल्ले से
रमुआ ***** को बुला लइओ,
कब से नाली बंद है...
पोता: आप मुहल्ले से पहले,
रमुआ के बाद...
जो शब्द जोड़कर बोल रहे हैं,
अब ग़ैर-क़ानूनी हैं,
असंवैधानिक हैं...
दद्दू: ज़्यादा पढ़-लिख लिए हो!
पोता: आपकी कृपा से।
( रामू (रमुआ) का आगमन )
दद्दू: ( जातिसूचक गाली देते हुए )
क्यों रे *****रमुआ!
तेरी इतनी औक़ात कि अब बुलावा भेजना पड़े!
पोता: दद्दू आप क़ानून तोड़ रहे हैं...
रमुआ की शिकायत पर,
संविधान आप दोनों के साथ इंसाफ़ कर सकता है...
दद्दू: जीना हराम कर दिया है तेरे संविधान ने...
पोता: हाँ, आप जैसों की चिढ़ को समझा जा सकता है। समानता और बंधुत्व का विचार आत्मसात् कर लेने में बुराई क्या है। हमारा संविधान ज़बानी जमा-ख़र्च नहीं है बल्कि लचीला और लिखित है।
दद्दू: हो गया तेरा लेक्चर!
पोता: एक सवाल और...
( दद्दू से दूरी बनाते हुए )
गंदगी का आयोजन करनेवाला बड़ा होता है या उसे
साफ़ करनेवाला...?
(रामू नाली की सफ़ाई में जुट गया और दद्दू पोते के पीछे छड़ी
लेकर दौड़े...)
© रवीन्द्र सिंह यादव