धूर्त फ़िल्मकार
संवेदनशील बिषयों पर
फ़िल्म बनाते हैं
जनता की जेब से
पैसा निकालते हैं
भोली-भाली जनता को
ठगने के लिए
किराये के गुंडों
सरकारी तंत्र
और मीडिया का
चालाकी से
इस्तेमाल करते हैं
फ्री पब्लिसिटी पाने का
सुलभ तरीका
इनका हर बार सफल होता है
जनता के बीच पनपता
असंतोष,असमंजस और भावनात्मक ज्वार
इनकी तिजोरियां भरता है
इसलिए फ़िल्म रिलीज़ से पूर्व
गोलमोल बात साक्षात्कार में करता है
साफ़ क्यों नहीं कहते कि
लोग जिस मुद्दे पर आंदोलित हैं
उसकी हक़ीक़त क्या है...?
हम समझते हैं
इसके पीछे
तुम्हारी बदनीयत क्या है...?
भ्रम को और हवा देकर
रिकॉर्ड तोड़ सफलता का सपना देखते हैं
विवादास्पद फ़िल्म देखकर लौटे दर्शक
अपने हाथ बार-बार मलते हैं।
अपने हाथ बार-बार मलते हैं।
#रवीन्द्र सिंह यादव
जी नमस्ते ,
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (१७-१०-२०२०) को 'नागफनी के फूल' (चर्चा अंक-३८५७) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
--
अनीता सैनी
सुन्दर
जवाब देंहटाएंभ्रम को और हवा देकर
जवाब देंहटाएंरिकॉर्ड तोड़ सफलता का सपना देखते हैं
विवादास्पद फ़िल्म देखकर लौटे दर्शक
अपने हाथ बार-बार मलते हैं।
एकदम सटीक... दर्शकों को बेवकूफ बनाना आजकल तो जैसे फैशन और चलन ही हो गया है इनके लिए। सरकारी तंत्र और मीडिया के जरिए ये साक्षात्कार मेंं गोल मटोल बातें करके दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते हैं ताकि अधिक से अधिक दर्शकों को खींचकर धनार्जन कर सके
लाजवाब सृजन।