शनिवार, 1 जनवरी 2022

अमन का गीत मेरा खो गया है...

अमन का गीत 

मेरा खो गया है

देश का युवा चेहरा

पर कटे पंछी-सा  

गर्दिश में खो गया है

वो फ़ाख़्ता 

जो गुलिस्तां में 

ग़म-ख़ोर गीत गाती है 

उसका गला 

अब तो रुँध-रुँधकर 

थर्राकर भर्रा गया है

वो चित्रकार 

रंग, कूची; कल्पना के साथ 

बस बेबस खड़ा है 

हालात के नारों को 

सुन-सुनकर घबरा गया है

वाणी पर नियंत्रण 

क़लम पर पाबंदी 

मतभिन्नता की आज़ादी

अभिव्यक्ति के आयाम

सत्ता से तीखे सवाल पर 

लेखक का वजूद चरमरा गया

गाँधी की हत्या से 

सब्र नहीं जिन्हें 

वे अब रोज़-रोज़ 

चरित्रहत्या कर रहे हैं

यह कौन है 

जो शांत माहौल में

उकसावे का परचम लहरा गया?

© रवीन्द्र सिंह यादव       


12 टिप्‍पणियां:

  1. मित्र, हर तरफ़ चैनो-अमन है. हाँ, आपस में लोग गले मिलने के बजाय एक दूसरे के गले काट रहे हैं और एक-दूजे के घर जला कर अपने हाथ ताप ज़रूर रहे हैं !
    शांति की खोज में तो हमको-तुमको श्मशान या कब्रिस्तान ही जाना होगा.
    वैसे ऑल इज़ वेल, बी हैप्पी !

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह!सराहनीय सृजन आदरणीय रविंद्र जी सर।
    नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं अनेकानेक शुभकामनाएँ।
    सादर नमस्कार।

    जवाब देंहटाएं
  3. चिंतनपूर्ण रचना ।
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 💐💐

    जवाब देंहटाएं
  4. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल गुरुवार(०६-०१ -२०२२ ) को
    'लेखनी नि:सृत मुकुल सवेरे'(चर्चा अंक-४३०१)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी चिंता पूरे समाज पूरे देश और पूरे परिवेश के लिए है
    भाई रविन्द्र जी, आगत का भय और चरमराई नैतिकता का क्षोभ भी है इस रचना में तो तंज भी है व्यवस्था पर ।
    गहन रचना।
    साधुवाद।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर, भावपूर्ण अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  7. एक कवि मन ही समसामयिक घटनाक्रम पर नज़र रख दूसरों को आगाह करता है | एक सार्थक सृजन जिसमें कवि की चिंता और चिंतन दोनों उद्घाटित होते हैं हार्दिक बधाई सार्थक रचना के लिए |

    जवाब देंहटाएं
  8. समाज और देश के वर्तमान हालात का यथार्थ वर्णन

    जवाब देंहटाएं
  9. Jude hmare sath apni kavita ko online profile bnake logo ke beech share kre
    Pub Dials aur agr aap book publish krana chahte hai aaj hi hmare publishing consultant se baat krein Online Book Publishers



    जवाब देंहटाएं
  10. वाह , बेहतरीन अभिव्यक्ति !

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी का स्वागत है.

विशिष्ट पोस्ट

अभिभूत

बालू की भीत बनाने वालो  अब मिट्टी की दीवार बना लो संकट संमुख देख  उन्मुख हो  संघर्ष से विमुख हो गए हो  अभिभूत शिथिल काया ले  निर्मल नीरव निर...