सोमवार, 22 मार्च 2021

मत लिखो कि...

मत लिखो कि सरकार 

भ्रष्ट है 

मत लिखो कि 

निरीह जनता 

सरकारी नीतियों से त्रस्त है

मत लिखो कि 

धूर्त पाखंडी

उन्माद के बीज बो रहे हैं 

मत लिखो कि 

युवा षड्यंत्र के मोहरे हो रहे हैं

मत लिखो कि 

न्याय सहज सुलभ नहीं है 

मत लिखो कि

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब नहीं है 

मत लिखो कि 

व्यवस्था सड़-गल गई है 

मत लिखो कि 

सत्ता संवेदना को मसल गई है

मत लिखो कि 

ऑक्सीजन के अभाव में बच्चे मर रहे हैं 

मत लिखो कि 

दंगाई संरक्षण में हरी घास चर रहे हैं 

मत लिखो कि 

क़ानून का पालन मनमाना हो रहा है  

मत लिखो कि 

भूख से व्याकुल इलाक़ा रो रहा है 

मत लिखो कि 

शोषण के सूत्र शातिर दिमाग़ों की पूँजी है 

मत लिखो कि 

शिक्षा में मनगढंत विषयों को लाने की क्यों सूझी है

मत लिखो कि 

117 दिन से किसान आंदोलनरत क्यों हैं?

मत लिखो कि 

सरकारी संपत्तियाँ ख़रीदनेवालों संग 

सरकारी उँगलियाँ मित्रवत क्यों हैं?

मत लिखो कि 

दलों को चंदा कैसे मिल रहा है?

मत लिखो कि 

आदमी का ईमान कैसे हिल रहा है?

मत लिखो कि 

गवाह डराए धमकाए ख़रीदे जा रहे हैं 

मत लिखो कि 

पेड़ क्यों काटे जा रहे हैं? 

लिखो कि 

समय का सच 

अचर्चित रहकर गुज़र जाने का हामी है 

स्वतंत्रता खोकर जीवन जीना तो बस नाकामी है!  

© रवीन्द्र सिंह यादव  

   

8 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 25-03-2021 को चर्चा – 4,016 में दिया गया है।
    आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी।
    धन्यवाद सहित
    दिलबागसिंह विर्क

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुंदर रचना रविंद्र जी, ढेरों बधाई हो, आपको,

    जवाब देंहटाएं
  3. गहरे तक व्यथित मन की संवेदनशील अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत कुछ मत लिखो , फिर भी बिना लिखे तो नहीं ही रह सकते ।
    बहुत सी बातों की तरफ इंगित किया है लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी है जो पर्दे के पीछे है ।
    विचारणीय रचना

    जवाब देंहटाएं
  5. अति मारक एवं चिंतनीय प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह! बहुत ही सुंदर सराहनीय सृजन।

    जो क़लम से कोई उकेरना नहीं चाहता।
    समय की आवाज़ कोई दबा नहीं सकता।
    बधाई एवं शुभकामनाएँ सर।

    जवाब देंहटाएं
  7. वर्तमान परिस्थिति पर वज्रपात करती कविता, वास्तविकता को उजागर करती है, निर्भीक व प्रभावशाली लेखन साधुवाद सह, सभी पंक्तियाँ बेमिशाल हैं।

    जवाब देंहटाएं
  8. अचर्चित रहकर गुज़र जाने का हामी है
    स्वतंत्रता खोकर जीवन जीना तो बस नाकामी है! बहुत खूब रवींद्र भाई। लिखना जोखिम तो चाटुकारिता यत्र तत्र सर्वत्र व्याप्त है। सादर

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी का स्वागत है.

विशिष्ट पोस्ट

अभिभूत

बालू की भीत बनाने वालो  अब मिट्टी की दीवार बना लो संकट संमुख देख  उन्मुख हो  संघर्ष से विमुख हो गए हो  अभिभूत शिथिल काया ले  निर्मल नीरव निर...