ख़ुद जिओ
अपने जियें,
और
काल-कवलित
हो जायें।
कितना नाज़ां / स्वार्थी
और वहशी है तू ,
तेरे रिश्ते
रिश्ते हैं
औरों के फ़ालतू।
चलो अब फिर
समझदार,
नेक हो जायें,
अपनी ज़ात
फ़ना होने तक
क्यों बौड़म हो जायें....?
क़ुदरत की
करिश्माई कृति = इंसान
सृजन को
विनाश के
मुहाने पर
लाने वाला =इंसान।
महक फूलों की
दिशा कब
तय कर पाती,
आब -ओ - हवा
सरहदों के
नक़्शे कभी न पढ़ पाती।
अंडे रखने को
तिनके
चुनकर
चुनकर
चिड़िया चोंच में दबाकर ,
सीमांत इलाक़ों में
सीमांत इलाक़ों में
कुछ इधर से
कुछ उधर से लाती।
बहती है नदी
ख़ुद क्या ले पाती,
रौशनी सूरज की
जगमगाती जग को,
तब हरी पत्तियां
भोजन बनातीं,
शुभ्र चाँदनी में रातें
ख़ूब खुलकर खिलखिलातीं ।
ऑक्सीजन
देते-देते पेड़
कभी न हारे हैं ,
इंसान तेरी
पैसे की हवस ने
कितने मज़लूम मासूम मारे हैं।
तमसभरी राह में
कोई लड़खड़ा गया है,
अँधेरा बहुत
अब तो गहरा गया है,
घनेरा आलोचा गया अँधेरा,
घनेरा आलोचा गया अँधेरा,
अब दरवाज़े पर एक दीपक जलायें ,
उकता गया है मन....... चलो
उकता गया है मन....... चलो
नींद आने तक दादी से सुनें कथाऐं।
#रवीन्द्र सिंह यादव
शब्दों के अर्थ / Word Meanings
और = अन्य ,दूसरे,दूसरा ,अतिरिक्त /Others ,Another, And,More
काल-कवलित = मृत ,मर चुका ,निष्प्राण / Dead
नाज़ां = घमंड में चूर ,गर्वित /Proud ,Arrogant
वहशी =जंगली , सनकी ,Crazy ,Wild
फ़ालतू = अनावश्यक ,अतिरिक्त / Extra ,over
नेक = दयालु ,भला /Kind , One who possess noble-nature
फ़ना = नष्ट होना , विनाश होना,नष्ट-भ्रष्ट होना ,तहस-नहस होना / Destruction,Ruin
ज़ात = जाति ,नश्ल / Caste ,Race
बौड़म = कुंद-दिमाग़, मंद-बुद्धि ,सुस्त -दिमाग़ / Duffer ,Stupid , Awkward
क़ुदरत = प्रकृति , ब्रह्माण्ड,काएनात /Nature ,Universe ,World
करिश्माई -कृति = अदभुत रचना ,अनुपम सृजन , Wonderful Creation
सृजन = रचना करना ,निर्माण करना / Creation
विनाश = समाप्त होना ,नाश /नष्ट होना , Destruction
मुहाने पर = मुख पर (जैसे नदी का मुहाना )/ At the mouth ,Outfall
आब -ओ -हवा =जलवायु ,परिवेश ,माहौल / Climate ,Environment
सरहदों = सीमाओं, हदों /Borders ,Limits ,Boundaries
चोंच = मुख का अग्र , नुकीला,कठोर भाग जो भोजन आदि को पकड़ने में सहायक होता है , थूथन ,थूथनी / Beak
सीमांत = जहां सीमा का अंत हो, सीमावर्ती /Frontier
शुभ्र = चमकीली /Bright
हवस = अंधी चाह ,वासना, / Desire ,Greed ,Curiosity
मज़लूम = दबा-कुचला ,पीड़ित , जिससे ग़लत व्यवहार किया गया हो / Oppressed ,Injured ,One who is treated in wrong manner
मासूम = निरपराध ,निर्दोष / Innocent
तमसभरी राह =अँधेरे में डूबा मार्ग ,Dark Path
लड़खड़ा गया = जिसके क़दम डगमगा गए हों , क़दम चूकना, पाँव टेड़े -मेढ़े पड़ना /Staggered
घनेरा आलोचा गया = सघन रूप से जिसकी आलोचना /बुराई की गयी हो / Intense Criticism
उकता गया है = ऊब गया है / Fad up
मन = जी ,जियरा ,जिया ,मानस ,चित्त , 40 किलो वज़न भार की नाप (Mound ), Mind ,Psyche
चोंच = मुख का अग्र , नुकीला,कठोर भाग जो भोजन आदि को पकड़ने सहायक होता है , थूथन ,थूथनी / Beak
और = अन्य ,दूसरे,दूसरा ,अतिरिक्त /Others ,Another, And,More
काल-कवलित = मृत ,मर चुका ,निष्प्राण / Dead
नाज़ां = घमंड में चूर ,गर्वित /Proud ,Arrogant
वहशी =जंगली , सनकी ,Crazy ,Wild
फ़ालतू = अनावश्यक ,अतिरिक्त / Extra ,over
नेक = दयालु ,भला /Kind , One who possess noble-nature
फ़ना = नष्ट होना , विनाश होना,नष्ट-भ्रष्ट होना ,तहस-नहस होना / Destruction,Ruin
ज़ात = जाति ,नश्ल / Caste ,Race
बौड़म = कुंद-दिमाग़, मंद-बुद्धि ,सुस्त -दिमाग़ / Duffer ,Stupid , Awkward
क़ुदरत = प्रकृति , ब्रह्माण्ड,काएनात /Nature ,Universe ,World
करिश्माई -कृति = अदभुत रचना ,अनुपम सृजन , Wonderful Creation
सृजन = रचना करना ,निर्माण करना / Creation
विनाश = समाप्त होना ,नाश /नष्ट होना , Destruction
मुहाने पर = मुख पर (जैसे नदी का मुहाना )/ At the mouth ,Outfall
आब -ओ -हवा =जलवायु ,परिवेश ,माहौल / Climate ,Environment
सरहदों = सीमाओं, हदों /Borders ,Limits ,Boundaries
चोंच = मुख का अग्र , नुकीला,कठोर भाग जो भोजन आदि को पकड़ने में सहायक होता है , थूथन ,थूथनी / Beak
सीमांत = जहां सीमा का अंत हो, सीमावर्ती /Frontier
शुभ्र = चमकीली /Bright
हवस = अंधी चाह ,वासना, / Desire ,Greed ,Curiosity
मज़लूम = दबा-कुचला ,पीड़ित , जिससे ग़लत व्यवहार किया गया हो / Oppressed ,Injured ,One who is treated in wrong manner
मासूम = निरपराध ,निर्दोष / Innocent
तमसभरी राह =अँधेरे में डूबा मार्ग ,Dark Path
लड़खड़ा गया = जिसके क़दम डगमगा गए हों , क़दम चूकना, पाँव टेड़े -मेढ़े पड़ना /Staggered
घनेरा आलोचा गया = सघन रूप से जिसकी आलोचना /बुराई की गयी हो / Intense Criticism
उकता गया है = ऊब गया है / Fad up
मन = जी ,जियरा ,जिया ,मानस ,चित्त , 40 किलो वज़न भार की नाप (Mound ), Mind ,Psyche
चोंच = मुख का अग्र , नुकीला,कठोर भाग जो भोजन आदि को पकड़ने सहायक होता है , थूथन ,थूथनी / Beak
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी का स्वागत है.