समाचार आया है -
'राहुल बोस ने दो केले की क़ीमत चुकायी 442.50 रुपये।'
अभिनेता ठहरा था
चंडीगढ़ के स्टार होटल में,
बाहर आया महँगाई का जिन्न
बंद था जो भद्रलोक की बॉटल में।
मात्र 375 रुपये
दो केले की एमआरपी,
जोड़ा गया इसमें
18 प्रतिशत जीएसटी।
व्यथित अभिनेता को
बात रास न आयी,
जनहित में एक
वीडियो-शिकायत बनायी।
वीडियो हुआ वायरल,
जनता हुई इमोशनल।
सरकार ने जाँच करायी
फ्रेश फ्रूट फ़्री है जीएसटी से,
पूछा होटल से यह 'कर'
बिल में जोड़ा किस दृष्टि से।
अर्थदंड वसूला पच्चीस हज़ार
नियंत्रित रहे उद्दंड बाज़ार,
केले की क़ीमत पर ख़ामोशी,
लूट की छूट में गर्मजोशी।
धन्यवाद राहुल बोस!
किसान को केले की क़ीमत बताने के लिये,
चंद पैसों का केला सैकड़ों रुपये का...
उत्पादक से उपभोक्ता तक केले का सफ़र बताने के लिये।
© रवीन्द्र सिंह यादव
जी नमस्ते,
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (04 -08-2019) को "आया है त्यौहार तीज का" (चर्चा अंक- 3417) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
आप भी सादर आमंत्रित है
....
अनीता सैनी
"सरकार ने जाँच करायी
जवाब देंहटाएंफ्रेश फ्रूट फ़्री है जीएसटी से,
पूछा होटल से यह 'कर'
बिल में जोड़ा किस दृष्टि से। "
बहुत बढ़िया भईया...
उफ्फ....जाने कब हमारे देश के अन्नदाता को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिलेगा
जवाब देंहटाएंउत्तम रचना सादर नमन आदरणीय सर