रस्म-ए-वफ़ा निभाने की
कोशिशें करते रहे ,
हर क़दम पे पुर-असर
नुमाइशें करते रहे।
सुलगती याद
फैली हुई है चार सू,
ग़म-ज़दा होने की और
फ़रमाइशें करते रहे।
उन प्यारी निगाहों में
जला दिये ग़म के दिये,
अपने लिये इश्क़ में
हज़ार बंदिशें करते रहे।
उन प्यारी निगाहों में
जला दिये ग़म के दिये,
अपने लिये इश्क़ में
हज़ार बंदिशें करते रहे।
आरज़ू के साथ-साथ
मायूसियाँ भी चलीं,
मोहब्बत की राह में
गुंजाइशें करते रहे।
वो आइना जिसमें
छाये थे जल्वे ही जल्वे,
गवारा उसकी सब
रंजिशें करते रहे।
वक़्त-ए-गर्दिश की
लकीर से अलाहिदा,
ज़ख़्म-ए-वफ़ा की
पैमाइशें करते रहे।
बेहया बादल न आये
एक पुराना ज़ख़्म धोने,
वक़्त-बे-वक़्त आँसू
बारिशें करते रहे।
हवाऐं आती रहीं
मोहब्बत के जज़ीरे से,
हम दफ़्न अपनी
ख़्वाहिशें करते रहे।
बेहया बादल न आये
एक पुराना ज़ख़्म धोने,
वक़्त-बे-वक़्त आँसू
बारिशें करते रहे।
हवाऐं आती रहीं
मोहब्बत के जज़ीरे से,
हम दफ़्न अपनी
ख़्वाहिशें करते रहे।
#रवीन्द्र सिंह यादव
शब्दार्थ / WORD MEANINGS
शब्दार्थ / WORD MEANINGS
रस्म-ए-वफ़ा = वफ़ादारी का दस्तूर / FAITHFULNESS'S RITUAL
नुमाइशें (नुमाइश) = प्रदर्शनी / SHOW , EXHIBITIONS
नुमाइशें (नुमाइश) = प्रदर्शनी / SHOW , EXHIBITIONS
पुर-असर=पूरी तरह असरदार / FULLY EFFECTIVE
सू= ओर ,से , तरफ़ ,दिशा / DIRECTION ,SIDE
ग़म-ज़दा = उदास, अवसादग्रस्त / MELANCHOLIC
फ़रमाइशें (फ़रमाइश) = अनुरोध / REQUEST
बंदिशें (बंदिश) = रोक,बंधन,सीमा-बंधन,संयम / RESTRICTION
बंदिशें (बंदिश) = रोक,बंधन,सीमा-बंधन,संयम / RESTRICTION
मायूसियाँ (मायूसी) = निराशा / DISAPPOINTMENT
आरज़ू = चाहत, इच्छा, मनोकामना / DESIRE ,WISH
गुंजाइशें (गुंजाइश ) = क्षमता / CAPACITY
जल्वे (जल्वा ) = रौशनी / LUSTRE ,SOFT GLOW , SHINE
गवारा = सहने योग्य / TOLERABLE, BEARABLE
रंजिशें (रंजिश) = बैर, विरोध, शत्रुता / HOSTILITY
वक़्त-ए-गर्दिश = बुरा समय, कठिन दौर / Movement of time
लकीर = रेखा ,पंक्ति / LINE, STREAK
अलाहिदा = अलग, पृथक / DIFFERENT, SEPARATE, APART
ज़ख़्म-ए-वफ़ा = वफ़ादारी का घाव / SORE / GASH OF CONSTANCY
पैमाइशें (पैमाइश) = माप, नापतौल / MEASUREMENT
बे-वक़्त = समय से पूर्व, तय समय से पहले / UNTIMELY
वक़्त-बे-वक़्त = कभी भी , किसी भी समय, किसी भी मौक़े पर / ANY TIME
बे-वक़्त = समय से पूर्व, तय समय से पहले / UNTIMELY
वक़्त-बे-वक़्त = कभी भी , किसी भी समय, किसी भी मौक़े पर / ANY TIME
जज़ीरे (जज़ीरा) = द्वीप / ISLANDS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी का स्वागत है.