कश्ती के
मुसाफ़िर को
साहिल की
है दरकार
बिफरा समुंदर
अपनी मर्यादा
लाँघ जाता
है कभी-कभार
सुदूर किनारे पर
वो उदास पेड़ की
शाख़ पर
शोख़ हवा की
है शबनमी लहकार
है तसल्ली
बस इतनी
अब तक
साथ निभाती
अपने हाथ
है पतवार।
© रवीन्द्र सिंह यादव
मुसाफ़िर को
साहिल की
है दरकार
बिफरा समुंदर
अपनी मर्यादा
लाँघ जाता
है कभी-कभार
सुदूर किनारे पर
वो उदास पेड़ की
शाख़ पर
शोख़ हवा की
है शबनमी लहकार
है तसल्ली
बस इतनी
अब तक
साथ निभाती
अपने हाथ
है पतवार।
© रवीन्द्र सिंह यादव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी का स्वागत है.