रविवार, 26 फ़रवरी 2023

घोड़े की नाल

तुम्हें घोड़े को 

रथ में जोतना था 

तुम्हें उससे 

ताँगा खिंचवाना था

तुम्हें उस पर सवार हो 

युद्ध लड़ने  थे 

तुम्हें उस पर सवार हो 

पहाड़ चढ़ने थे 

तुम्हारे अपने शौक 

और विवशताएँ थीं 

घोड़े की अपनी 

क्या-क्या लालसाएँ थीं... 

ककरीली-पथरीली ज़मीन पर 

तेज़ रफ़्तार से दौड़ते-दौड़ते 

उसके खुर लहूलुहान न हों

तुम्हारे लक्ष्य में व्यवधान न हो  

तो तुमने ठोक दीं

या ठुकवा दीं  

लोहे की सख़्त नालें 

घोड़े के खुरों में! 

दर्दनाक!

और तुम ख़ुद को 

सभ्य कहते हो?

संवेदनशील होने का 

सुसज्जित ढोंग करते हो!

शर्मनाक!

© रवीन्द्र सिंह यादव 


4 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय सर, सादर प्रणाम। आपकी यह बहुत भावपूर्ण और हृदय को झकझोर देने वाली रचना भीत दिनों के बाद पढ़ने का सुअवसर मिला। सच है हम मनुष्य मनोरंजन के नाम पर इन मूक जीवों के साथ कितनी हिंसा करते हैं और फिर यह वाक्य कह कर "मुझे पशुओं से बहुत प्यार है, मन अपने पालतू पशु का बहुत प्यार से ध्यान रखता/रखती हूँ कह कर सम्वेदनशीलता का ढोंग करते हैं। हार्दिक आभार इस रचना के लिए व आपको पुनः प्रणाम। एक अनुरोध भी कि कृपया मेरे ब्लॉग पर आ जर मुझे अपना आशीष दें ।अपने ब्लॉग काव्य तरंगिनि पर मैं ने कुछ नई रचनाएँ डाली है और चल मेरी डायरी नाम का एक नया ब्लॉग आरंभ किया है जो मेरी कृज्ञता डायरी का हिस्सा है। आपसे अनुरोध है अपना आशीष दें। पुनः प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  2. बेनामी4/10/2023 01:18:00 pm

    महत्वकांक्षाओं के आगे सभ्यता की आयु अक्सर समाप्त हो जाया करती है। शेष रहता तो मात्र सभ्यता का झूठा आवरण जो समय के साथ जीर्ण हो जाता है।
    बहुत सुंदर पंक्तियाँ हैं सर। मार्मिक,संकेतयुक्त एवं महत्वपूर्ण संदेश देती आपकी इस कविता को प्रणाम 🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह!अनुज रविन्द्र जी , दिल को अंदर तक स्पर्श कर गई आपकी रचना । अपनी सुविधा के लिए हम इंसान इन मूक प्राणियों पर कितनें अत्याचार करते हैं ।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी का स्वागत है.

विशिष्ट पोस्ट

अभिभूत

बालू की भीत बनाने वालो  अब मिट्टी की दीवार बना लो संकट संमुख देख  उन्मुख हो  संघर्ष से विमुख हो गए हो  अभिभूत शिथिल काया ले  निर्मल नीरव निर...