गुरुवार, 3 मई 2018

नींद


बचपन में समय पर

आती थी  नींद,

कहानी दादा-दादी की 

लाती थी नींद। 

अब आँखों में

किसी की तस्वीर बस गयी है,

नींद भी क्या करती

कहीं और जाकर बस गयी है।

#रवीन्द्र सिंह यादव



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी का स्वागत है.

विशिष्ट पोस्ट

साँचा

मूल्य संवेदना संस्कार  आशाएँ  आकांक्षाएँ एकत्र होती हैं  एक सख़्त साँचे में  ढलता है  एक व्यक्तित्त्व उम्मीदों के बिना भी  जीते जाने के लिए द...