शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

किसको क्या मिला?


 तुच्छताओं को 

स्थाई स्थान ढूँढ़ना था 

तो राजनीति में समा गईं

हताशाओं को 

तलाश थी मुकम्मल ठिकाने की 

तो कापुरुष में समा गईं

चतुराई चपला-सी चंचल 

भविष्य बनाने निकली 

तो बाज़ारों की रौनक में बस गई 

जीने की चाह 

भटकती रही 

सन्नाटोंभरे खंडहरों में 

लड़खड़ाकर गिरने से पहले 

सँभल गई

मानवता पूँजी के अत्याचार झेलते-झेलते 

क्षत-विक्षत होकर ख़ुद से आश्वस्त हुई 

तो विचार-क्रांति के साथ कोहरे को चीरती चली गई।

© रवीन्द्र सिंह यादव


14 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना आज 2 जनवरी 2021 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन " पर आप भी सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद! ,

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (03-01-2021) को   "हो सबका कल्याण"   (चर्चा अंक-3935)   पर भी होगी। 
    -- 
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
    --नववर्ष-2021 की मंगल कामनाओं के साथ-   
    हार्दिक शुभकामनाएँ।  
    --
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 
    --

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह!लाजवाब सृजन सर।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. नववर्ष मंगलमय हो। सुन्दर सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  5. वाकई सराहनीय रचना। मुझे प्रभावित किया।

    जवाब देंहटाएं
  6. हर पल मंगलकारी हो

    सुन्दर सृजन

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहतरीन रचना आदरणीय 🙏
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 💐

    जवाब देंहटाएं
  8. रवींद्र जी, ये पंक्त‍ियां तो लाजवाब हैं क‍ि --हताशाओं को

    तलाश थी मुकम्मल ठिकाने की

    तो कापुरुष में समा गईं..वाह

    जवाब देंहटाएं
  9. सुंदर सृजन!--ब्रजेंद्रनाथ

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह... बहुत खूबसूरत लाजवाब रचना 👏

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह... बहुत खूबसूरत लाजवाब रचना 👏

    जवाब देंहटाएं
  12. अति सुन्दर ...हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह! अद्भुत
    हताशा तो हर सर चढ़ी है बेचारी मुकम्मल ठिकाना ढूंढते ढूंढते सभी को निशाने पर ले बैठी है।
    शानदार अभिव्यक्ति।
    भाई रविन्द्र जी नववर्ष मंगलमय शुभ हो सदा सर्वदा अपको और सकल परिवार जनों को।

    जवाब देंहटाएं
  14. मंत्रमुग्ध करती प्रभावशाली लेखन व अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी का स्वागत है.

विशिष्ट पोस्ट

फूल और काँटा

चित्र साभार: सुकांत कुमार  SSJJ एक हरी डाल पर  फूल और काँटा  करते रहे बसर फूल खिला, इतराया  अपने अनुपम सौंदर्य पर  काँटा भी नुकीला हुआ, सख़्त...