रविवार, 5 अप्रैल 2020

भेड़चाल

मोमबत्ती

उजाले के लिये

सँभालकर रखो,

माचिस की तीली

चूल्हा जलाने के लिये

बचाकर रखो,

जिनके पास

बर्बाद करने के लिये

पर्याप्त भौतिकता है,

वे शौक से

पूर्ण मनोयोग से  

भेड़चाल का हिस्सा बनें!

© रवीन्द्र सिंह यादव

1 टिप्पणी:

आपकी टिप्पणी का स्वागत है.

विशिष्ट पोस्ट

युद्ध और भूख

हम जानते हैं  दुनिया में भूख का साम्राज्य  युद्दों की देन है  फिर भी कुछ खाए-पिए-अघाए  युद्द कैसे हों  इस रणनीति पर  सोचते दिन-रैन हैं पसरते...